स्पेन का शहर मलागा करेगा 2022-23 में डेविस कप फाइनल्स की मेजबानी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 13, 2022 - 11:25 PM (IST)

मैड्रिड : दक्षिण स्पेन का शहर मलागा डेविस कप टेनिस फाइनल्स के बाद के चरणों की मेजबानी करेगा। आयोजकों ने बुधवार को जानकारी दी। टूर्नामेंट के पहले दो सत्र का आयोजन मैड्रिड में होने के बाद टूर्नामेंट स्पेन में ही रहेगा। ग्रुप चरण का आयोजन 14 से 18 सितंबर तक इटली के बोलोगना, स्कॉटलैंड के ग्लास्गो, जर्मनी के हैमबर्ग और एक अन्य शहर में होगा जिसकी घोषणा अभी नहीं की गई है। मैड्रिड के साथ आस्ट्रिया के इन्सबर्क और इटली के तुरिन ने पिछले सत्र में ग्रुप मुकाबलों की मेजबानी की थी। क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल का आयोजन मलागा में इंडोर हार्ड कोर्ट पर 21 से 27 नवंबर तक होगा। 

अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ और आयोजक समूह कॉसमोस टेनिस ने कहा कि शहर 2023 के अंतिम चरण की मेजबानी भी करेगा। मलागा इस साल ग्रुप मुकाबलों की मेजबानी के लिए चुने गए शहरों में शामिल था लेकिन फाइनल्स के लिए चुने जाने के बाद कोई और शहर उसकी जगह लेगा। डेविस कप फाइनल्स की मेजबानी अबु धाबी को सौंपे जाने की अटकलें थी लेकिन कुछ खिलाडिय़ों और टीम कप्तानों ने सत्र के अंतिम समय में वहां की यात्रा करने को लेकर चिंता जताई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News