स्टेडियम में दर्शकों ने लगाई आग, बीच में ही रोकना पड़ा मैच

punjabkesari.in Saturday, Dec 18, 2021 - 01:35 PM (IST)

पेरिस : दर्शकों की हिंसा के कारण लियोन और पेरिस एफसी के बीच खेले गए फ्रेंच कप फुटबॉल मैच को बीच में रोकना पड़ा। मैच के मध्यांतर के समय जब स्कोर 1-1 की बराबरी पर था तभी दोनों टीम के समर्थक दर्शक दीर्घा में एक-दूसरे से भिड़ गए। इस दौरान स्टेडियम में कुछ जगहों पर आग भी लगा दी गई। स्टेड चार्लेटी स्टेडियम में दूसरे हाफ की शुरुआत में लगभग 50 मिनट की देरी हुई। इसके बाद भी जब स्थिति नियंत्रित नहीं हुई तो स्टेडियम के अधिकारियों ने मैच स्थगित करने की घोषणा कर दी। पेरिस एफसी के अध्यक्ष पियरे फेरेसी ने इस घटना के लिए लियोन को दोषी करार दिया तो वही लियोन के अध्यक्ष जीन-मिशेल औलास ने अपने क्लब के समर्थकों का बचाव किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News

Recommended News