'तभी चांटा खाया था', श्रीसंत ने चुनी IPL 2023 की दो फाइनलिस्ट टीमें, फैंस का फूटा गुस्सा, आए ऐसे रिएक्शंस
punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 09:50 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2023 में ग्रुप स्टेज के मुकाबले अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। मंगलवार को ग्रुप स्टेज के 63वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 5 रन से मात दी और अब इस मुकाबले के बाद ग्रुप स्टेज में सिर्फ 7 मुकाबले बाकी बचे हैं। हालांकि, ग्रुप स्टेज में अभी सिर्फ 7 ही मुकाबले बचे है, लेकिन अभी भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गुजरात टाइटंस के अलावा कौनसी और 3 टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने जा रही है। गुजरात टाइटंस 13 मैचों में 18 अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंचनी वाली पहली टीम बन गई है।
वहीं गुजरात के अलावा प्लेऑफ यानी टॉप-4 में कौनसी 3 टीमें जगह बनाने जा रही है, इसको लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी-अपनी राय रख रहें हैं और भविष्यवाणियां कर रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत ने भी आईपीएल की दो फाइनलिस्ट टीमों की भविष्यवाणी की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि, उनकी इस भविष्यवाणी के बाद फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया है।
Sreesanth picks RCB vs LSG will be the final of this IPL 2023. (On Star)
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) May 16, 2023
श्रीसंत के इस भविष्यवाणी पर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं, कोई लिख रहा है कि 'श्रीसंत को हरभजन सिंह का थप्पड़ भूल गया', तो कोई है कि 'इसी बात के लिए श्रीसंत को क्रिकेट से बैन किया गया था'।
आए ऐसे रिएक्शंस
Yeh jab zarurat hota hai tabhi Harbhajan gayab ho jata hai
— Rishabh (@Pun_Intended___) May 16, 2023
Tbhi sahi chata khaya tha wo
— शोभित प्रकाश🇮🇳 (@shobhit001177) May 16, 2023
Danga krana chahte ho
— Altu (@iam_Altu45) May 16, 2023
How is that even possible?? Max to max both will face each other in eliminator
— ridhim (@2609Ridhim) May 16, 2023
And plz ask How it's possible 😖😖 pic.twitter.com/lhADE2cmdO
— Mahesh Ashtekar (@MaheshAshtekar4) May 16, 2023
Bhai yiska liya tho IPL fix karna pada gha😀#LSGvMI
— Cric_tok x meme (@cric_tok) May 16, 2023
He believes in jay Shah's script writing.
— shubham (@Armorofarcanine) May 16, 2023
That's why he is banned from cricket 😭
— Ashutosh Yadav (@yadav_ashu1305) May 16, 2023
😅😅😅😅😅 IF ITS HAPPENS SURE THIS TIME WE WILL SE WWE FIGHT IN CRICKET GROUND BETWEEN RCB PLAYERS VS LUCKNOW PLAYERS pic.twitter.com/qdsQ45bhQS
— Sagar Nani (@SagarNaniJSPK) May 16, 2023
sreesanth trusts rcb more than we fans😂😂😂
— stuti sitaula (@sitaula_stuti) May 16, 2023
I can believe that, considering Shreesant was booked for match fixing.
— GOATEDBAKRI (@goatedbakri) May 17, 2023
Usko maze chaiye. Bhai ne dimaag se nhi Dil se baat kahi
— Harshit Agrawal (@Harshit58507511) May 16, 2023
प्वाइंट्स टेबल