SRH vs DC : एक सीजन में चौथी बार टूटा RCB का महारिकॉर्ड, 11 साल से था टॉप पर
punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2024 - 09:50 PM (IST)
खेल डैस्क : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार फिर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 266 रन बना दिए। इस रिकॉर्ड के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का 11 साल पहले बना रिकॉर्ड एक सीजन में ही चौथी बार टूट गया। 11 साल पहले बेंगलुरु ने पुणे के खिलाफ खेलते हुए 263 रन बनाए थे जोकि आईपीएल में किसी टीम द्वारा एक पारी में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर था। लेकिन आईपीएल 2024 में 3 बार हैदराबाद तो एक बार कोलकाता इस रिकॉर्ड को तोड़ चुका है। देखें आंकड़े-
आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर
287/3 - हैदराबाद बनाम आरसीबी, बेंगलुरु 2024
277/3 - हैदराबाद बनाम मुंबई, हैदराबाद 2024
272/7 - कोलकाता बनाम दिल्ली, विजाग 2024
266/7 - हैदराबाद बनाम दिल्ली, दिल्ली, 2024
263/5 - बेंगलुरु बनाम पुणे वारियर्स बेंगलुरु 2013
बता दें कि हैदराबाद अब ट्वंटी 20 फॉर्मेट में 3 बार एक पारी में 250 से ज्यादा रन बना चुकी है। ऐसा कर उन्होंने सरी टीम की बराबरी कर ली है। ट्वंटी 20 इतिहास में समरसेट, यॉर्कशायर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी 2-2 बार ऐसा कर चुकी है।
Sit back and enjoy the Travis Head storm in Delhi 🌪️
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2024
WATCH 🎥🔽 #TATAIPL | #DCvSRH
हैदराबाद ने दूसरी बार एक पारी में लगाए 22 छक्के
22 - हैदराबाद बनाम बेंगलुरु, बेंगलुरु, 2024
22 - हैदराबाद बनाम दिल्ली, दिल्ली, 2024
21 - बेंगलुरु बनाम पुणे वारियर्स, बेंगलुरु, 2013
20 - बेंगलुरु बनाम गुजरात जायंट्स, बेंगलुरु, 2016
20 - दिल्ली बनाम गुजरात जायंट्स, दिल्ली, 2017
20 - मुंबई बनाम हैदराबाद, हैदराबाद, 2024
मुकाबले की बात करें तो हैदराबाद ने पहले खेलते हुए एक बार फिर से तूफानी शुरूआत की। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने 2.4 ओवर में ही टीम का स्कोर 50 पार लगा दिया था। पावरप्ले खत्म होने तक हैदराबाद 125 रन बना चुके थे। अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों पर 46 तो ट्रेविस हेड ने 32 गेंदों पर 89 रन बनाए। इसके बाद शाहबाज अहमद ने मध्यक्रम में 59 रन बनाकर स्कोर 266 तक पहुंचा दिया।
Adding the POWER in powerplay 🔥🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2024
125 runs in 6 overs ft. Abhishek Sharma & Travis Head 👌👌
WATCH 🎥🔽 #TATAIPL | #DCvSRH | @SunRisershttps://t.co/mxSQqI14qF
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली : डेविड वार्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार
हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन