SRH vs KKR : दर्शक ने लपका Andre Russell का धनधनाता सिक्स, मैच में यूनीक रिकॉर्ड भी बनाया
punjabkesari.in Saturday, May 14, 2022 - 10:16 PM (IST)

खेल डैस्क : एमसीए के मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आंद्रे रसेल ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 49 रन बनाए। रसेल ने 28 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के लगाए और अपनी टीम को 177 रनों तक पहुंचा दिया। रसेल की पारी का एक खूबसूरत लम्हा तब देखने को मिला जब उनके लगाए एक धनधनाते सिक्स को दर्शक ने लपक लिया। नटराजन की गेंद पर मारा गया यह सिक्स 96 मीटर की दूरी लेकर चढ़ा था लेकिन दर्शक दीर्घा में बैठे युवक ने इसे पकडऩे में कोई गलती नहीं की। देखें वीडियो-
Dre Russ smashes one into the stands, spectator catches it on IPL 2021: https://t.co/18Uf0CkLhV
— jasmeet (@jasmeet047) May 14, 2022
रसेल की इस पारी की खास बात यह भी रही कि रसेल इससे पहले भी 2 बार हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 49 रन की पारियां खेल चुके हैं। देखें रिकॉर्ड-
आंद्रे रसेल बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
49* (28) पुणे 2022
49* (25) ब्रेबोर्न 2022
49* (19) कोलकाता 2019
यह भी पढ़ें:- SRH vs KKR : शशांक सिंह ने बाऊंड्री रोप पर पकड़ा शानदार कैच, जिसने देखा कहा वाह !
बता दें कि सीजन में सर्वाधिक छक्के लगाने की लिस्ट में आंद्रे रसेल दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उनके नाम अब 32 छक्के हो चुके हैं जबकि जोस बटलर 37 छक्कों के साथ अभी भी पहले नंबर पर बने हुए हैं। लिविंगस्टोन अब 29 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं। इसके बाद नितिश राणा (22) और संजू सैमसन (21) का नाम है।
यह भी पढ़ें:- स्पीड किंग Umran Malik ने एक ही ओवर में दिखाई रहाणे-राणा को पवेलियन की राह
वहीं, प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं पर रसेल ने कहा कि हम निश्चित तौर पर दबाव है। हम जानते हैं कि ये दोनों मैच हमारे लिए अहम हैं। अगर हम 20 रन से जीत सकते हैं, तो मैं बहुत आगे की नहीं सोच रहा हूं, लेकिन बैक एंड पर रन रेट महत्वपूर्ण होने वाला है। हम निश्चित रूप से यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि हम खुद को सर्वश्रेष्ठ मौका दें।