श्रीलंका और स्कॉटलैंड ने विश्व कप क्वालीफायर में बड़ी जीत दर्ज की

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2023 - 09:43 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: श्रीलंका दमदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को यहां आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 क्वालीफायर में ओमान को 10 विकेट से हराकर ग्रुप बी में शीर्ष पर पहुंच गया। इस जीत से श्रीलंका टूर्नामेंट के सुपर सिक्स चरण के लिए क्वालीफाई करने के लिए मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। ओमान ने श्रीलंका को जीत के लिए महज 99 रन का लक्ष्य दिया। 

सलामी बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्ने और पाथुम निसांका को जरा भी पसीना नहीं बहाना पड़ा जिससे टीम ने 15 ओवर में जीत दर्ज की। करूणारत्ने ने नाबाद 61 और निसांका ने नाबाद 37 रन बनाये जिससे श्रीलंका का नेट रन रेट भी काफी बढ़ गया है।

वहीं स्कॉटलैंड ने एक अन्य मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 111 रन से पराजित किया। यह स्कॉटलैंड की लगातार दूसरी जीत है। स्कॉटलैंड ने यूएई को जीत के लिए 283 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में टीम 171 रन पर सिमट गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News