श्रीलंका ने भारत के खिलाफ श्रृंखला के लिए 19 सदस्यीय महिला क्रिकेट टीम घोषित की

punjabkesari.in Monday, Jun 20, 2022 - 08:54 PM (IST)

दाम्बुला : श्रीलंका ने भारत के खिलाफ यहां 23 जून से शुरू हो रही 3 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए सोमवार को 19 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा की। कप्तान चामरी अटापट्टू दोनों टीम की अगुआई करेंगी जिसमें हसिनी परेरा, निलाक्षी डिसिल्वा, ओशादी राणासिंघे और इनोका राणावीरा जैसी खिलाड़ी शामिल हैं।

श्रीलंका की ओर से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय पदार्पण का इंतजार कर रही विष्मी गुणारत्ने को भी दोनों टीम में जगह मिली है। टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला का आयोजन 23 से 27 जून तक दाम्बुला में किया जाएगा जिसके बाद एक से सात जुलाई तक पाल्लेकल में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला होगी जो आसीसी महिला चैम्पियनशिप 2022-25 का हिस्सा है। 

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान भारत मौजूदा आईसीसी महिला चैम्पियनशिप चक्र का पहला मैच खेलेगा। इसके साथ ही भारत के लिए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में नए युग की शुरुआत होगी क्योंकि टीम कप्तान मिताली राज के संन्यास के बाद पहली श्रृंखला खेलने उतरेगी।

टीम इस प्रकार है-
चामरी अटापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, कविशा दिलहारी, निलाक्षी डिसिल्वा, अनुष्का संजीवनी, ओशादी राणसिंघे, सुगंदिका कुमारी, इनोका राणावीरम, अचिनी कुलसुरिया, हर्षिता समरविक्रम, विष्मी गुणारत्ने, मालसा शेहानी, अमा कंचना, उदेशिका प्रबोधिनी, रश्मिी डि सिल्वा, हंसिमा करूणारत्ने, कौशानी नुथ्यांगना, सत्या संदीपनी और तारिका सेवांदी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News