पूर्व पाक कप्तान ने कहा: द्रविड़ के लिए श्रीलंका दौरा भविष्य के चैंपियंस बनाने का मौका

punjabkesari.in Sunday, Jul 04, 2021 - 05:27 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट को लगता है कि श्रीलंका में भारत की आगामी श्रृंखला अंतरिम कोच राहुल द्रविड़ के लिए "भविष्य का चैंपियन" बनाने का अवसर होगा। भारत 12 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और इतने ही मैचों की टी20 मैच खेलेगा। 

विराट कोहली के नेतृत्व वाली सीनियर खिलाड़ियों वाली भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर हैं। ऐसे में द्रविड़ नियमित कोच रवि शास्त्री के वहां होने पर युवा भारतीय टीम को कोचिंग देंगे। अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन श्रीलंका में भारत की कप्तानी करेंगे जबकि भुवनेश्वर कुमार उप कप्तान होंगे। सलमान बट ने कहा कि एक अनुभवी पूर्व क्रिकेटर द्रविड़ के साथ काम करने से युवा भारतीय खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा, जो भारतीय ए और अंडर-19 के कोच भी हैं। 

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि (द्रविड़ पर) कोई दबाव है। यह उनके लिए भारतीय क्रिकेट के भविष्य के चैंपियन बनाने का अवसर है। जरूरी नहीं कि इस सीरीज में सभी को खेलने का मौका मिले। बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, लेकिन सिर्फ राहुल के साथ समय बिताना और अपने अनुभव साझा करना  जो पहले से ही कई खिलाड़ियों के साथ किया जा चुका है, उनके भविष्य को बेहतर बनाएगा। 

PunjabKesari

बट ने अपने भविष्य के सितारों के साथ काम करने के लिए द्रविड़ जैसे विशेषज्ञों को काम पर रखने के लिए भारतीय क्रिकेट की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा, भारत अपने खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए विशेषज्ञों की भर्ती कर रहा है। न केवल क्रिकेट कौशल के विशेषज्ञ, बल्कि वे भी जो संगठनात्मक विशेषज्ञ हैं, जो टीमों को सही दिशा में मार्गदर्शन कर सकते हैं। 

उन्होंने कहा, राहुल द्रविड़ कप्तान भी रहे हैं और ऐसा नहीं था कि वह अस्थायी कप्तान या एक असफल नेता थे जिन्हें बर्खास्त कर दिया गया था। वास्तव में वह एक सफल कप्तान थे। (भारतीय) खिलाड़ियों के संगठनात्मक कौशल का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 5-6 बड़े नामों के साथ भी एक टीम एकजुट तरीके से एक लक्ष्य की दिशा में काम करने में कामयाब रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News