श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने की शादी, पूर्व कप्तान ने फोटो शेयर कर दी बधाई; देखें तस्वीरें
punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2021 - 12:38 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : श्रीलंका की तरफ से तीन फार्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में खेलने वाले बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने निशेल से शादी कर ली है। इस बात की जानकारी श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने एक सोशल मीडिया के जरिए दी है।
मैथ्यूज ने ट्विटर पर कुसल मेंडियस को शादी की बधाई देते हुए एक तस्वीर शेयर की और इसी के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, तुम दोनों को मुबारकबाद। कुसल मेंडिस और निशेल को सुखद जीवन के लिए शुभकामनाएं। इस पोस्ट के बाद लोगों ने भी कुसल मेंडिस को कमेंट्स में टैग करते हुए शादी की शुभकामनाएं दी है।
Congratulations to you both @KusalMendis13 and nishelle all the best for a fabulous life together pic.twitter.com/v7gOlLG2ke
— Angelo Mathews (@Angelo69Mathews) February 12, 2021
गौर हो कि मात्र 16 फर्स्ट क्लास मैच खेलकर नेशनल टीम में जगह बनाने वाले कुसल मेंडिस ने 47 टेस्ट, 76 वनडे और 26 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने क्रमश: 3022, 2167 और 484 रन बनाए। टेस्ट में उन्होंने 7 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं और वनडे में अब तक 2 शतक और 17 अर्धशथक ठोक हुए हैं। वहीं टी20 में मेंडिस अब तक 5 अर्धशतक लगा चिके हैं।
तस्वीरें