भारत के खिलाफ सीरीज से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच

punjabkesari.in Friday, Jul 09, 2021 - 10:52 AM (IST)

कोलंबो : श्रीलंका क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच एंडी फ्लावर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। श्रीलंका की टीम अभी इंग्लैंड के दौरे से लौटी है। 23 जुलाई को इसी टीम ने भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज खेलनी है, ऐसे में श्रीलंका के क्रिकेटर इसकी तैयारी में लगे हुए हैं। वहीं श्रीलंका क्रिकेट बाेर्ड ने एहतियात के तौर पर फ्लावर को टीम से अलग कर दिया है। फिलहाल भारतीय टीम अपना क्वारंटाइन पूरा होने के बाद कोलंबो के क्रिकेट मैदान में प्रैक्टिस कर रही है। 

वैसे श्रीलंका की टीम इंग्लैंड से बायो-बबल टू बायो-बबल ट्रांसफर हुई थी लेकिन श्रीलंका आने पर उनका कोरोना टेस्ट हुआ, इनमें एंडी फ्लावर पॉजिटिव पाए गए। हालांकि अभी यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है कि फ्लावर के पॉजिटिव निकलने के बाद भारत-श्रीलंका वनडे और टी20 सीरीज पर क्या प्रभाव पड़ेगा। 

बता दें कि इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद इंग्लैंड के मुख्य 7 प्लेयर करुणा पॉजिटिव पाए गए थे। इसके चलते इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पूरी टीम खड़ी कर दी थी। इसी टीम में पाकिस्तान को पहले वनडे में 9 विकेट से हरा दिया पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी लेकिन महज 141 रन बनाकर आलआउट हो गई। इंग्लैंड ने डेविड मलान और जेक क्राउले के अर्थशतक की मदद से मैच जीत लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News