स्टीफन फ्लेमिंग न्यूजीलैंड टीम के साथ जुड़े, कहा- मैं इसके लिए उत्सुक हूं
punjabkesari.in Monday, Oct 18, 2021 - 03:46 PM (IST)

दुबई : आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को कोच करने के बाद स्टीवन फ़्लेमिंग पांच दिवसीय शिविर के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ही न्यूज़ीलैंड की टीम के साथ हैं ताकि वह टीम को यूएई की परिस्थितियों के साथ-साथ कुछ अहम पहलुओं से टीम को अवगत करा सकें। फ़्लेमिंग ने फ़्रेंचाइज़ी टी20 क्रिकेट में ख़ुद को एक हाई-प्रोफ़ाइल कोच के रूप में स्थापित किया है, जिसमें उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स को और बिग बैश लीग (बीबीएल) मेलबर्न स्टार्स जैसी टीमों को कोचिंग दी है। इसके अलावा वह कई और फ़्रेंचाइज़ी लीग में शामिल हैं, लेकिन यह उनके रिटायर होने के बाद से न्यूज़ीलैंड के साथ उनकी पहली आधिकारिक कोचिंग भूमिका है।
फ़्लेमिंग ने 2012 में अंतररष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग करने से इंकार कर दिया था, लेकिन अब वह गैरी स्टेड (मुख्य कोच), ल्यूक रोंची (बल्लेबाजी कोच), शेन जुर्गेंसन (गेंदबाज़ी कोच), शेन बॉन्ड (जो विशेष रूप से स्पिनरों के साथ काम करेंगे) की सहायता करेंगे। फ़्लेमिंग ने दुबई में न्यूज़ीलैंड क्रिकेट की इन-हाउस मीडिया टीम से कहा कि मुझे अभी घर लौटने में थोड़ा समय है और यह एक शानदार मौका है। मैं विश्व कप से पहले पांच दिन का शिविर कर रहा हूं ताकि मैं खिलाड़ियों के साथ दुबई और अबू धाबी की परिस्थितियों के बारे बात कर सकूं।
उन्होंने कहा कि हमने कुछ समय के लिए विचारों और आइडिया को साझा करने की बात की है। मैं शिविर में उन सभी खिलाड़ियों से बात करने और उनको देखने आया हूं, जिनका मैं बहुत बड़ा फैन हूं। हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ एक लंबा समय बिताने के बाद, फ़्लेमिंग विशेष रूप से स्टेड के साथ काम करने और न्यूज़ीलैंड टीम को अपना इनपुट देने के लिए उत्सुक थे।
फ़्लेमिंग ने कहा कि टी20 एक ऐसा प्रारूप है जिसे मैंने काफ़ी लंबे समय से अपना लिया है। विश्व कप निकट है। यहां मैं उन अनुभवों में से कुछ को साझा करने और कुछ खिलाड़ियों को करीब से समझने के लिए आया हूं। दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को कोचिंग से आप कुछ सबक सीखते हैं। तो यह बस कुछ अहम बातें शेयर करना और एक प्रशंसक के तौर पर टीम के आस-पास रहने के जैसा है। मैं इसके लिए उत्सुक हूं। 26 अक्तूबर को शारजाह में पाकिस्तान का सामना करने से पहले न्यूज़ीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

किशोरी का शव कब्र से निकाल कराया पोस्टमार्टमः भाई ने बहन के प्रेमी पर लगाया दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप

Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

यूपी के देवरिया में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष, 6 लोगों को उतारा मौत के घाट

देवरिया में 6 लोगों की हत्या पर सपा ने उठाए सवाल, कहा- सरकार की विफलता से हुई हत्या