मुझे किंग कहना बंद करो- विराट से तुलना होने पर बोले बाबर आजम

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 09:36 PM (IST)

कराची: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने अपने समर्थकों से उन्हें "किंग" कहना बंद करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि वह अभी तक खुद को किंग नहीं मानते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बीते दिनों मुकाबला जीतने के बाद बाबर को जब किंग उपनाम से पुकारा तो उन्होंने कहा कि सबसे पहले मुझे किंग कहना बंद करो। मैं अभी राजा नहीं हूं। आइए देखें कि जब मैं सेवानिवृत्त होऊंगा तो लोग मुझे क्या कहते हैं। बाबर ने कहा, ओपनिंग करना मेरे लिए एक नई भूमिका है और मैंने टीम की जरूरतों के अनुसार यह जिम्मेदारी ली है। बता दें कि अक्सर पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस  विराट कोहली और बाबर आजम के बीच क्रिकेट का किंग कौन ? जैसे सवालों को लेकर बहस करते दिखते हैं। इन्हीं चर्चाओं पर आखिरकार बाबर आजम ने भी चुप्पी तोड़ी है।

 

बाबर ने इस बात पर भी जोर दिया कि बल्लेबाजी करते समय उनकी मुख्य प्राथमिकता रन बनाना है, हालांकि उन्होंने खेल खत्म करने में अपने हालिया संघर्षों को स्वीकार किया। बाबर ने कहा कि दुर्भाग्य से, मैं पारी खत्म नहीं कर पाया, लेकिन रिजवान और सलमान ने आज बहुत अच्छा खेला। इस तरह के प्रदर्शन से टीम का आत्मविश्वास बढ़ता है। बाबर ने कहा कि मैं हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करता हूं, लेकिन जमने के बाद मैं लंबी पारी नहीं खेल पाया। 

 

Babar Azam king, Babar Azam, Babar Says Stop calling me king, PAK vs NZ, cricket news, sports, बाबर आजम किंग, बाबर आजम, बाबर कहते हैं मुझे किंग कहना बंद करो, PAK बनाम NZ, क्रिकेट समाचार, खेल

 

अपनी मानसिकता पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं वर्तमान पर ध्यान केंद्रित करता हूं, अतीत पर नहीं। अगर मैं पिछले प्रदर्शनों पर ध्यान केंद्रित करूंगा तो यह मेरे भविष्य के प्रदर्शन में बाधा बनेगा। प्रत्येक नया दिन एक नई योजना और मानसिकता लेकर आता है। बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने से हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है।

बता दें कि बाबर अभी खराब बल्लेबाजी फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उन्होंने 58 और 81 का स्कोर बनाया, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला के दौरान वह 8, 5, 1 और 31 के स्कोर ही बना पाए। 
न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में बाबर 10 और 23 रन ही बना पाए हैं। उनका आखिरी शतक साल 2023 में एशिया कप के दौरान आया था वो भी नेपाल टीम के खिलाफ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News