बंद कर दो डीजे, चीयरलीडर्स नचाना, सुनील गावस्कर ने की BCCI से अपील
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 07:07 PM (IST)

खेल डैस्क : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का सीजन सप्ताहांत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैच के साथ फिर से शुरू होगा। टूर्नामेंट की बहाली से पहले, भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई से शेष मैचों में संगीत, डीजे और चीयरलीडर्स को हटाने की अपील की है, ताकि हाल के आतंकी हमले में जान गंवाने वाले परिवारों की भावनाओं का सम्मान किया जाए।
गावस्कर का यह सुझाव भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम के बाद आया है। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इस कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने से आईपीएल को स्थगित करना पड़ा। युद्धविराम के बाद टूर्नामेंट दोबारा शुरू होने को तैयार है।
गावस्कर ने कहा कि शेष 15-16 मैचों में कोई संगीत, डीजे या चीयरलीडर्स नहीं होनी चाहिए। खेल को सिर्फ क्रिकेट तक सीमित रखना उन परिवारों की भावनाओं का सम्मान होगा, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। दर्शकों को आने की अनुमति हो, लेकिन यह सिर्फ एक क्रिकेट टूर्नामेंट हो, बिना किसी नाच-गाने के। उन्होंने यह भी कहा कि सीमा पर तनाव के बीच टूर्नामेंट को एक सप्ताह के लिए निलंबित करने का फैसला सही था, क्योंकि ऐसी स्थिति में खेल जारी रखना उचित नहीं था।
गावस्कर ने इस दौरान विराट और रोहित के 2027 विश्व कप में खेलने के इरादे पर भी बात की। उन्होंने साफ कहा कि वे खेल के इस प्रारूप में बहुत बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। फिर से, चयन समिति शायद 2027 विश्व कप को ध्यान में रखेगी। वे देखेंगे कि क्या वे 2027 विश्व कप के लिए टीम में शामिल हो पाएंगे। क्या वे उस तरह का योगदान दे पाएंगे जैसा वे दे रहे हैं? यह चयन समिति की विचार प्रक्रिया होगी। अगर चयन समिति सोचती है कि 'हां, वे कर सकते हैं', तो वे दोनों इसके लिए मौजूद होंगे।