IPL 2020 : सुंदर ने बताया सफल गेंदबाजी का राज, कहा- कारगर साबित हो रहा ये तरीका

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 12:20 PM (IST)

शारजाह : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर का मानना है इस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चीजों को सरल बनाए रखने का उन्हें इनाम मिला और वह पावरप्ले और बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करने में सफल रहे। 

PunjabKesari

आरसीबी की अब तक के सफल अभियान में सुंदर की भूमिका अहम रही है। उन्होंने सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ दो विकेट लिये जिसमें इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान इयोन मोर्गन का कीमती विकेट भी शामिल था। उनकी टीम ने यह मैच 82 रन से जीता। 

सुंदर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं बस चीजों को सरल बनाकर रखना चाहता हूं और सही लेंथ पर गेंदबाजी करने पर ध्यान दे रहा हूं। इस सत्र में मेरे लिये यह कारगर साबित हो रहा है।' उन्होंने कहा, ‘‘हम शारजाह में खेल रहे थे, इसलिए मैं बहुत अधिक चीजों को नहीं आजमाना चाहता था। यह हमारे लिये महत्वपूर्ण जीत है।'  

PunjabKesari

सुंदर ने सात मैचों में 5 विकेट लिए हैं लेकिन उन्होंने बेहद किफायती गेंदबाजी की है। उनकी 51 गेंदें खाली गई है। युजवेंद्र चहल (10 विकेट) के साथ मिलकर उन्होंने बीच के ओवरों में रन प्रवाह पर अंकुश लगाने में अहम भूमिका निभायी है। सुंदर ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि मैं उनके साथ मिलकर अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News