सुनहित बिश्नोई ने 66 का कार्ड खेला, शुरुआती बढ़त बनाई

punjabkesari.in Tuesday, Feb 15, 2022 - 07:55 PM (IST)

अहमदाबाद : गुरुग्राम के सुनहित बिश्नोई ने टाटा स्टील पीजीटीआई क्वालीफाईंग स्कूल गोल्फ प्रतियोगिता के अंतिम चरण के पहले दौर में मंगलवार को यहां छह अंडर 66 का कार्ड खेलकर बढ़त हासिल की। अहमदाबाद के वरुण पारिख ने पांच अंडर 67 का कार्ड खेला और वह दूसरे स्थान पर हैं। बिश्नोई ने नौवें होल से शुरुआत की तथा 11वें, 12वें और 14वें होल में बर्डी बनायी। उन्होंने 15वें होल में बोगी की लेकिन अगले नौ होल में चार बर्डी बनाने में सफल रहे। दूसरे दौर के बाद कुल 80 खिलाड़ी कट में जगह बनाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News