चयनकर्ताओं के ''साहसिक निर्णय'' पर आश्चर्य नहीं होगा, WTC फाइनल से बाहर होने पर बोले गावस्कर
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 11:37 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_1image_11_37_138336397sunil-gavaskar-on-india.jpg)
नई दिल्ली : पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर के लिए यह कोई "आश्चर्य" नहीं होगा कि अगर भारतीय चयनकर्ता बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की उम्मीदों के खत्म होने के बाद इंग्लैंड के आगामी टेस्ट दौरे में "साहसिक निर्णय" लेते हैं। जब न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 की अविश्वसनीय हार के साथ भारत का घरेलू टेस्ट किला ढह गया, तब भी WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बनी रहीं। हालांकि सिडनी में भारत की WTC फाइनल की उम्मीदों का अंत हो गया जब ऑस्ट्रेलिया ने एक दशक के बाद BGT को घर वापस लाने के लिए शानदार तरीके से सीरीज खत्म की। ऑस्ट्रेलिया अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ WTC फाइनल खेलेगा।
कुछ वरिष्ठ भारतीय खिलाड़ी खराब प्रदर्शन के कारण रडार पर आ गए जिससे टेस्ट प्रारूप में उनके भविष्य पर सवाल उठने लगे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज विराट कोहली आलोचनाओं के केंद्र में मुख्य चेहरा बनकर उभरे। बल्लेबाजी में अपनी कमजोरियों को देखते हुए रोहित ने सिडनी टेस्ट से बाहर होने का फैसला किया जबकि BGT खिताब को बरकरार रखना दांव पर लगा हुआ था। यहां तक कि विराट भी फीके पड़ गए और भारत को अपने अनुभवी सितारे की जरूरत थी जो बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करे।
इंग्लैंड सीरीज के लिए संभावित बदलावों के साथ गावस्कर ने स्वीकार किया कि अगर चयनकर्ता अगले WTC चक्र में 'साहसिक निर्णय' लेते हैं, तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा। गावस्कर ने लिखा, 'अब जबकि भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और जून के मध्य में इंग्लैंड दौरे से शुरू होने वाले WTC के नए चक्र के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहा है, तो यह आश्चर्य की बात नहीं होगी अगर चयनकर्ता 2027 में अगले फाइनल के लिए खिलाड़ियों की तलाश करके योग्यता प्रक्रिया शुरू करने का साहसिक निर्णय लेते हैं।'
भारतीय टीम के पतन में योगदान देने वाले कारकों में से एक पूरी सीरीज में खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन था। रोहित, विराट, शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा उन कुछ खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने अपने कद को देखते हुए उम्मीद से कम प्रदर्शन किया। भारत की 3-1 से सीरीज हार में कोहली ने आठ पारियों में 23.75 की औसत से सिर्फ 190 रन बनाए जबकि रोहित ने सीरीज में तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ 31 रन बनाए।