उसकी यह ताकत ही कमजोरी बन रही है- Rohit Sharma के प्रदर्शन पर बोले गावस्कर
punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2022 - 06:55 PM (IST)
मेलबर्न : भारतीय टीम की कप्तानी संभालने के बाद से रोहित शर्मा पावरप्ले में तेजी से स्कोर बनाने के लिए तरस रहे हैं। मौजूदा टी 20 विश्व कप में भी वह कई मौकों पर भारत को बड़ी शुरुआत नहीं दे पाए। हालांकि टीम इंडिया अभी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन रोहित की फॉर्म अभी भी चिंता का कारण बनी हुई है। रोहित ने इस विश्व कप के 5 मैचों में 17 की औसत से 89 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट के दौरान रोहित कई बार अपने ट्रेडमार्क शॉट पुल लगाते हुए आऊट हुए। इस पर भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपनी राय दी है।
गावस्कर ने कहा कि रोहित के साथ यह क्या हो रहा है। उन्हें टीम कप्तान के रूप में पहले छह ओवरों में धमाकेदार शुरूआत देनी चाहिए। वह हमेशा गेंद को हिट करने के लिए जाना जाता है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई सीमाओं पर वह अपने पुल शॉट के कारण मुश्किल में पड़ गया है। हमने देखा है कि 2 साल पहले भी वह 40-50 रन (टेस्ट में) बनाने के बाद पुल शॉट खेलकर 2 बार आऊट हुआ था। इसी कारण वह फिर से मुश्किल में पड़ गया है।
गावस्कर ने कहा कि चलो उम्मीद करते हैं कि वह अगले दो मैचों में रन बनाए। यह सबसे बड़े मैच होने जा रहे हैं। ग्रुप गेम में आपका गेम प्लान अलग रहता है लेकिन यह नॉकआउट गेम हैं। नॉकआउट गेम में आप बहुत अधिक प्रयोग करने का जोखिम नहीं उठा सकते। आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की आवश्यकता होगी। आइए आशा करते हैं- रोहित अच्छे से आएंगे।
बता दें कि भारत एमसीजी में होने वाले फाइनल में उतरने के लिए गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के सामने होगा। गावस्कर ने उम्मीद जताई कि रोहित बल्ले से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और नौ साल के इंतजार को खत्म करने का मौका देंगे।