आईपीएल पर बोले सुनील गावस्कर- इससे सकरात्मक बदलाव आएगा

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 07:41 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन को लेकर उम्मीद जताई है कि यह टूर्नामेंट लाखों लोगों के जीवन में सकरात्मक ऊर्जा का संचार करेगा।
गावस्कर ने ड्रीम11 आईपीएल 2020 में बतौर कमेंटेटर शामिल किए जाने पर खुशी जताते हुए कहा- मुझे ड्रीम 11 आईपीएल के साथ ही भारतीय क्रिकेट का स्वागत करने में बेहद खुशी है। मुझे उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट लाखों लोगों के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकता है। मैं कई विशेषज्ञों से सज्जित कमेंट्री पैनल का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं और मैं खेलप्रेमियों के साथ इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।
उन्होंने कहा- आईपीएल प्रतिभाओं को मौका देने का सबसे बढिय़ा मंच रहा है और मुझे उम्मीद है कि इस वर्ष भी हमें ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा। सभी की निगाहें मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होने वाले उद्धघाटन मैच पर होगी। हम महेंद्र सिंह धोनी को एक वर्ष बाद खेलते हुए देखेंगे और मुझे यकीन है कि हर कोई उन्हें देखने को बेताब होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News