सुनील नारायण के नाम IPL में है ऐसा रिकाॅर्ड जो गेल, डीविलियर्स भी नहीं बना सके
punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 11:01 AM (IST)

नई दिल्लीः आईपीएल में बल्लेबाजों द्वारा कई रिकॉर्ड्स स्थापित किए गए हैं, जिनका टूटना मुश्किल भी है। वहीं सुनील नारायण के नाम भी आईपीएल इतिहास में एक ऐसा रिकाॅर्ड दर्ज है जहां गेल, एबी डीविलियर्स भी नहीं पहुंच सके।
सुनील नारायण का आईपीएल रिकाॅर्ड
सुनील नारायण के नाम सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकाॅर्ड है। उन्होंने 10वें सीजन में बैंगलोर के खिलाफ महज 17 गेंदों में 6 चाैकों और 4 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली, लेकिन उन्होंने अपने 50 रन 15 गेंदों में ही पूरे कर लिए। इसी की साथ नारायण ने युसूफ पठान के सबसे तेज अर्धशतक की बराबरी कर पहला स्थान प्राप्त कर लिया।
पठान ने 2014 में कोलकाता की तरफ से खेलते हुएसनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। वहीं गेल ने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 17 गेंदों अर्धशतक लगाया था।