आईपीएल 2020 शुरू होने से पहले हैदराबाद ने खेला मास्टर स्ट्रोक, इन्हें बना दिया टीम का कप्तान

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2020 - 11:59 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 यानि आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 13वें सीजन का आगाज 29 मार्च को मुंबई के आइकोनिक वानखेड़े स्टेडियम में होगा। मौजूदा चैम्पियन मुंबई इडियंस टीम अपने घर में खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स से खिताब बचाने के अपने अभियान का आगाज करेगी। ऐसे में आईपीएल शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने आईपीएल सीजन 13 के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है।

आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान

🚨Announcement🚨#OrangeArmy, our captain for #IPL2020 is @davidwarner31. pic.twitter.com/lV9XAMw6RS

— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) February 27, 2020


दरअसल, सनराइजर्स द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में डेविड वार्नर (David Warner) ने कहा, ‘मैं आगामी आईपीएल 2020 के लिए कप्तानी मिलने से बेहद उत्साहित हूं। मैं टीम की अगुवाई का मौका फिर से देने के लिये बेहद आभारी हूं।' वार्नर की अगुवाई में सनराइजर्स ने 2016 में खिताब जीता था। वह न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की जगह लेंगे। यह 33 वर्षीय खिलाड़ी गेंद से छेड़छाड़ के लिये एक साल का प्रतिबंध लगने के कारण 2018 के सत्र में नहीं खेल पाया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News