37 साल के डेल स्टेन की हुंकार, आई.पी.एल. में इतने साल खेलूंगा

punjabkesari.in Tuesday, May 18, 2021 - 06:12 PM (IST)

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन का कहना है कि वह अभी भी फिट है और आने वाले आई.पी.एल. में खेलना चाहेेंगे। स्टेन ने एक इंटरव्यू के दौरान रिटायरमैंट के सवालों पर कहा कि मैं अभी भी गेंदबाजी कर लेता हूं। आई.पी.एल. एक बड़ा प्लेटफॉर्म है जहां मुझे लगता है कि मैं अभी भी प्रदर्शन कर सकता हूं। मैं कुछेक साल खेल सकता हूं लेकिन फिलहाल मेरी नजर अगला एडिशन खेलने पर ही टिकी हुई है।

IPL, IPL 2021, Dale Steyn, Cricket south Africa, Royal challenger Bangalore, IPL news in hindi, sports news, डेल स्टेन

स्टेन ने कहा कि आई.पी.एल. में अगर मुझे पर्पल कैप हासिल करनी हों तो मुझे लगातार सारे मैच खेलने होंगे। अगले साल इसके लिए एक मौका बन सकता है। अभी इस साल मेरा घरेलू क्रिकेट खेलने का इरादा है। लेकिन कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन से राह मुश्किल हो गई है। पृथकवास में ज्यादा समय बिताना अच्छा नहीं होता है। उम्मीद है कि अगले साल सब अच्छा होगा। 

आई.पी.एल. को लेकर दिया था विवादित बयान

IPL, IPL 2021, Dale Steyn, Cricket south Africa, Royal challenger Bangalore, IPL news in hindi, sports news, डेल स्टेन
डेल स्टेन पिछले साल तब चर्चा में आ गए थे जब उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग की तारीफ की थी। स्टेन ने कहा था कि आई.पी.एल. जैसे प्लेटफार्म पर कभी बार प्लेयरों को अपना टेलेंट दिखाने का मौका ही नहीं मिलता क्योंकि टीम की फाइनल प्लेइंग 11 में जगह बनाना आसान नहीं होता। वहीं, पाकिस्तान सुपर लीग सीरीज ऐसी है जिसमें आपको पूरा मौका दिया जाता है। स्टेन के बयान के बाद उनका भारत में बहुत विरोध हुआ था लेकिन स्टेन ने अगले ही दिन स्पष्टीकरण दे दिया था कि उनका यह इरादा बिल्कुल भी नहीं था। अगर शब्द गलत चुन लिए गए हों तो उसके लिए माफी चाहता हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News