सुरेश रैना ने रचा इतिहास, इस लिस्ट में हुए शामिल

punjabkesari.in Monday, Mar 19, 2018 - 01:17 PM (IST)

नई दिल्ली:  टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन फील्डरों में शुमार सुरेश रैना ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे निदहास ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बना दिया। रैना टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।

किन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा
वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर लिटन दास का कैच पकड़कर रैना ने ये कारनामा किया। अपने करियर का 73वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे रैना का ये 40वीं कैच है। इसके साथ ही उन्होंने डेविड मिलर (39 कैच) और मार्टिन गुप्टिल (39 कैच) को पीछे छोड़ा। 

इस मामले में हैं सबसे आगे यह खिलाड़ी
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एबी डी विलियर्स ने सबसे ज्यादा 44 कैच पकड़े है। उनके अलावा रॉस टेलर ने भी 44 और डेविड वॉर्नर ने 41 कैच लपके हैं।

Punjab Kesari

Related News

लीजेंड्स लीग में प्रदर्शन के लिए फॉर्म में रहना जरूरी है : सुरेश रैना

विराट कोहली WTC cycle में टॉप स्कोरर होंगे : सुरेश रैना

धोनी लेंगे IPL से रिटायरमेंट ! रैना बोले- हमें उनकी लीजेंड्स लीग खेलने की उम्मीद

IPL Retention पर रैना-रायुडू हुए एकसुर, बोले- इससे टीम कल्चर न प्रभावित हो जाए

विराट कोहली इतिहास रचने से मात्र 58 रन दूर, बांग्लादेश के खिलाफ बनाएंगे नया कीर्तिमान

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर रचा इतिहास, 1 बिलियन फॉलोअर्स वाले पहले व्यक्ति बने

147 साल में पहली बार हुआ ऐसा : ओली पोप ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास

ENG vs SL : पाथुम निसांका ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, क्रिकेट इतिहास में रखे जाएंगे सदियों तक याद

रैना, हरभजन, हाफीज, ब्रावो यूएस मास्टर्स टी10 के दूसरे सीजन में बिखेरेंगे जलवा, जानें कब शुरू होगा टूर्नामेंट

CPL 2024 में शक्केरे पैरिस ने जड़ा 124 मीटर लंबा छक्का, देखें सबसे लंबे छक्कों की लिस्ट