एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को भुला नहीं पा रहे हैं सुरेश रैना, कहा- सच की होगी जीत

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 12:32 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: सुशांत सिंह राजपूत मामले में कल यानी बुधवार को 2 महीने के लंबे इंतजार के बाद सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि इस केस को अब सीबीआई ही जांच करेगी। जिसके के बाद फैंस से लेकर बाॅलीवुड तक खुशी की लहर छा गई है। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने सुशांत को इंसाफ मिलने के लिए आगे आ गए है। 

It still hurts my brother but I know truth will prevail #JusticeforSushantSingRajput pic.twitter.com/x7DsUiPT5P

— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) August 19, 2020

दरअसल, रैना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- 'आज भी आपके जाना दुखा होता है। उम्मीद है जीत सच की होगी।' बता दें, इस फोटो में रैना सुशांत सिंह राजपूत के साथ दिखाई पड़ रहे है। जहां वह उनके इंसाफ को लेकर ये पोस्ट फैंस के साथ डाली है। हालांकि इस तस्वीर में सुशांत के बाल काफी बड़े नजर आ रहे हैं। सुशांत लुक देखकर समझ आ रहा है कि यह उस समय की तस्वीर है जब वह धोनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। जिसके बाद फैंस ने उनकी इस पोस्ट पर काफी कमेंट्स किए। 


गौर हो कि रैना आईपीएल की तैयारियों में लग गए है। वही कुछ दिन पहले रैना ने 15 अगस्त को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया था। धोनी के संन्यास के एलान के तुरंत बाद ही रैना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि वह भी धोनी की इस यात्रा में शामिल हो रहे है। रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करके उन्होंने लिखा, ‘माही आपके साथ खेलना अच्छा था। पूरे दिल से, गर्व के साथ, मैं आपकी इस यात्रा में शामिल होना चाहता हूं। थैंक यू इंडिया। जय हिन्द।' 

 

neel

Related News

लीजेंड्स लीग में प्रदर्शन के लिए फॉर्म में रहना जरूरी है : सुरेश रैना

विराट कोहली WTC cycle में टॉप स्कोरर होंगे : सुरेश रैना

धोनी लेंगे IPL से रिटायरमेंट ! रैना बोले- हमें उनकी लीजेंड्स लीग खेलने की उम्मीद

IPL Retention पर रैना-रायुडू हुए एकसुर, बोले- इससे टीम कल्चर न प्रभावित हो जाए

रैना, हरभजन, हाफीज, ब्रावो यूएस मास्टर्स टी10 के दूसरे सीजन में बिखेरेंगे जलवा, जानें कब शुरू होगा टूर्नामेंट

‘फाइनल वास्तव में तनावपूर्ण था'', एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद बोले हरमनप्रीत सिंह

सरनदीप सिंह बने दिल्ली के रणजी कोच, गुरशरण मुख्य चयनकर्ता

आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा क्योंकि हर जीत मायने रखती है : यशस्वी जायसवाल

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी: जीत का सिलसिला जारी रखने उतरेगा भारत

एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी : राजकुमार की हैट्रिक, भारत लगातार तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में