सुरेश रैना फिर बनेेंगे पिता, पत्नी प्रियंका के साथ फोटो शेयर करने के बाद फैंस दे रहे बधाइयां
punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2020 - 03:51 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पिछले काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना (Suresh Raina) एक बार फिर पिता बनने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी प्रियंका चौधरी रैना (Priyanka Chaudhary Raina) के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर साफ तौर पर कहा जा सकता है कि वह जल्द ही पिता बनेंगे। रैना की एक बेटी है जिसका नाम ग्रेसिया रैना (Gracia Raina) है और रैना और उनकी पत्नी अकसर उसकी फोटोज शेयर करते रहते हैं।
सुरेश रैना पत्नी प्रियंका के साथ फोटो
❤️@_PriyankaCRaina pic.twitter.com/HJZDzmM5Q0
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) January 5, 2020
रैना के सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ फोटो शेयर करने के बाद से ही फैंस ने भी उन्हें इस बारे में पूछा कि क्या खुशखबरी आने वाली है। वहीं कुछ फैंस उन्हें बधाइयां देते भी नजर आए। एक यूजर ने लिखा कि बेबी नम्बर 2। वहीं क्रिकेटर ने ना तो फोटो के कैप्शन और ना अपने फैंस को रिप्लाई देते हुए इस बात की पुष्टि की है कि वह एक बार फिर पिता बनने वाले हैं। देखें लोगों के कमेंट्स -
Congrats RAINA THALA YOUR SECOND SON
— SUNDARAPANDICHIYAN (@SundaraPandiCVF) January 5, 2020
Wow super congratulations
— aswini ash (@aswiniash3) January 5, 2020
Is their any good news ??? 🙊🙊🙊
— Seema Raina❤ (@BaberSeema) January 5, 2020
Baby no 2? 😅
— Drishti :) (@drishti_raina3) January 5, 2020
I think good newz coming soon 🥰@imRaina
— Pramod Verma (@1008Pv) January 5, 2020
Is Priyanka bhabhi pregnant? If yes... Then Congratulations to both @ImRaina & @_PriyankaCRaina ❤️❤️
— Nishita Sarma 🍁 (@MyLoveVirat18) January 5, 2020
Ready to welcome the other one❤️
— Sa ग R (@PoudelSagar2) January 5, 2020
Awww was waiting for this pic🥰🥰🥰 It's been so long🖤🖤🖤
— Gayathri❤Raina (@gayathri170) January 5, 2020
Are you pregnant baby?? @_PriyankaCRaina
I love you both❤❤❤❤ @ImRaina #Gracia @_PriyankaCRaina
गौर हो कि रैना ने 2018 में भारत के लिए अंतिम मैच खेला था, जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। अगस्त 2019 में उनके घुटने की सर्जरी भी हुई थी जिसके बाद से ही वह मैदान से दूर हैं। रैना के रिकाॅर्ड पर एक नजर