मुंबई के इस खिलाड़ी ने 38 गेंदों पर ठोके नाबाद 81 रन, 8 विकेट से हारा हरियाणा

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2019 - 09:03 PM (IST)

मुंबई : खिताब की प्रबल दावेदार मुंबई ने शनिवार को यहां अपने दूसरे लीग मैच में हरियाणा को आठ विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विजयी लय जारी रखी। वानखेड़े स्टेडियम में क्षेत्ररक्षण का फैसला करने के बाद मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर मेहमान टीम को पांच विकेट पर 153 रन ही बनाने लिए। इसके बाद मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने महज 38 गेंद में 81 रन की ताबड़तोड़ नाबाद पारी से टीम को 4.2 ओवर रहते जीत दिलाई। 

हरियाणा के लिए सलामी बल्लेबाज शिवम चौहान (28) और हर्षल पटेल (33) ने पहले विकेट के लिये 66 रन की भागीदारी निभाई। चैतन्य बिश्नोई (27) भी अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सके लेकिन आल राउंडर राहुल तेवतिया ने 16 गेंद में तेजी से 29 बनाकर टीम को 150 रन से पार कराया। मुंबई ने पहले मैच में मिजोरम को शिकस्त दी थी जिससे यह उनकी दूसरी जीत है। इससे पहले पुडुचेरी ने ग्रुप के मैच में मेघालय को 19 रन से शिकस्त दी जबकि मध्यप्रदेश ने असम को पांच विकेट से पराजित किया। मिजोरम को बंगाल से नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News