सूर्या का सुपरमैन कैच, हवा में उड़कर यू पकड़ा कैच, नहीं हुआ बल्लेबाज को यकीन (VIDEO)
punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 09:27 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 235 रनों का लक्ष्य दिया है। मैच में भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 63 गेंदों में नाबाद 126 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस पारी के दौरान 12 चौके और 7 छक्के जड़े।
वहीं, मैच में भारतीय बल्लेबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन के बाद भारतीय गेंदबाजों ने कीवी बल्लेबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया। न्यूजीलैंड की टीम पहले 2 ओवर में ही 3 विकटें गंवा बैठी। मैच में पहला ओवर कप्तान हार्दिक पांड्या ने फेंका। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में फिन एलेन को अपना शिकार बनाया। हालांकि, यह विकेट हार्दिक पांड्या हासिल नहीं कर पाते अगर स्लिप पर खड़े सूर्यकुमार यादव फिन एलेन का असंभव कैच न पकड़ते ।
पांड्या ने पहले ओवर की पांचवी गेंद ऑफ स्टंप से दूर रखी, जिसे फिन एलेन ने मैदान से बाहर पहुंचाना चाहा। हालांकि, गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए स्लिप की तरफ चली गई। यह गेंद काफी ऊंची थी, लेकिन गेंद को अपनी ओर आता देख सूर्यकुमार यादव ने हवा में उछलकर सुपरमैन की तरह कैच पकड़ा।
इस कैच का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
After Shubhman Gill's Fantastic 100 & Rahul Tripathi's Superb Knock
— Good Luck Gaming (@GoodLukGaming) February 1, 2023
Nz 4-1 as Fin Allen Gone#INDvNZ #INDvsNZ pic.twitter.com/PmQX1t2Enf