T20 WC 2022 : इंग्लैंड पर खूब हुई पैसों की बरसात, जानिए किस टीम की हुई कितनी कमाई

punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2022 - 05:41 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप के फाइनल में रविवार को यहां पाकिस्तान को पांच विकेट से शिकस्त देकर दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया। पाकिस्तान को आठ विकेट पर 137 रन पर रोकने के बाद इंग्लैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल किया। इंग्लैंड के लिए हरफनमौला बेन स्टोक्स ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। इसी के साथ इंग्लैंड पर इनाम के ताैर पर खूब पैसों की बरसात हुई। आइए जानें टूर्नामेंट के खत्म होने पर सभी 16 टीमों को कितना पैसा मिलेगा...

इंग्लैंड को 13 करोड़

विनर टीम इंग्लैंड को 13 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। तो वहीं फाइनल में हारने वाली पाकिस्तान टीम को 6.52 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को भारी रकम मिलेगी। इसमें हारने वाली टीम को 3.26 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीम हारी थी। यानी कि इन हारी दोनों टीमों को भी करोड़ों में रकम मिलने वाली है। 

PunjabKesari

इसके अलावा सुपर 12 में जीत दर्ज वाली टीम को इनाम के तौर पर 32 लाख रुपए दिए जाएंगे, सुपर 12 एग्जिट वाली टीम को 57 लाख हासिल होंगे। वहीं फर्स्ट राउंड जीतने वाली और एग्जिट होने वाली टीमों को 32-32 लाख रुपए दिए जाएंगे। 

ICC पुरुष T20 विश्व कप 2022 के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा -
विजेता - 13 करोड़ रुपए
उपविजेता - 6.52 करोड़ रुपए
सेमीफाइनल हारने वाली टीमें - 3.26 करोड़ रुपए
सुपर 12 में जीतने वाली - 32 लाख रुपये
सुपर 12 एग्जिट - 57 लाख रुपये
पहले दौर की जीत - 32 लाख रुपये
पहले दौर से बाहर निकलने पर - 32 लाख रुपए


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News