टी20 विश्व कप : खराब प्रदर्शन की समीक्षा करेगा क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका, होगा समिति का गठन

punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2022 - 12:34 PM (IST)

जोहानिसबर्ग : क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व कप से टीम के जल्दी बाहर होने की समीक्षा के लिए पेनल का गठन करेगा और भारत में अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप से पहले जरूरी सुधार के उपाय भी करेगा। 

दबाव के आगे घुटने टेकने वाले ‘चोकर्स' के ठप्पे के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के अहम मुकाबले में नीदरलैंड से हार गया। दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट निदेशक एनोच एनवे ने कहा, ‘हमें प्रदर्शन की समीक्षा करनी ही होगी। हम एक समिति का गठन करेंगे।' उन्होंने कहा, ‘फोकस रिसेट बटन दबाने पर होगा। हम इसे भुलाकर आगे के बारे में सोचेंगे और इसके लिए स्पष्ट रणनीति बनाई जाएगी। हम आगामी विश्व कप की बेहतर तैयारी करेंगे।' 

हमेशा टूर्नामेंट से पहले खिताब की प्रबल दावेदार मानी जाने वाली दक्षिण अफ्रीका टीम कभी वनडे या टी20 विश्व कप के फाइनल में नहीं पहुंची है। एनवे ने कहा, ‘टीम जीते या हारे, हम टीम के साथ हैं लेकिन यह सवाल करते रहेंगे कि आगे क्या बेहतर किया जा सकता है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News