टी20 वर्ल्ड कप 2022 : इन 5 तेज गेंदबाजों की भारतीय टीम में हो सकती है सरप्राइज एंट्री

punjabkesari.in Thursday, May 12, 2022 - 04:08 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी टी20 विश्व कप कुछ महीने दूर है और मौजूदा आईपीएल में प्रत्येक भारतीय खिलाड़ी चाहे वह कैप्ड हो या अनकैप्ड अपना दमखम दिखा रहे है ताकि अपना ध्यान खींच सके। इस आईपीएल में कुछ रोमांचक नई प्रतिभाएं भी सामने आई हैं। भारत भाग्यशाली है कि उमरान मलिक, कुलदीप सेन, मोहसिन खान, मुकेश चौधरी, वैभव अरोड़ा के रूप में नए होनहार तेज गेंदबाजों ने अपनी छाप छोड़ी। आइए कुछ ऐसे तेज गेंदबाजों के बारे में जानते हैं जिनकी भारतीय टी20 वर्ल्ड कप टीम में सरप्राइज एंट्री हो सकती है। 

टी नटराजन 

ताकत:
डेथ ओवरों में उसकी यॉर्कर पिन-पॉइंट सटीकता के साथ ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में दबाव की स्थिति काम आ सकती है। 

कमजोरी: 
बल्लेबाजों को अब पता है कि नटराजन से क्या उम्मीद की जाए। उनकी 8.65 की इकोनॉमी उच्च स्तर पर रही है। 

उमरान मलिक

ताकत:
लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकना 
इसमें घातक यॉर्कर और बाउंसर भी शामिल है। 

कमजोरी: 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुभव की कमी
महंगा होने की प्रवृत्ति 

प्रसिद्ध कृष्ण

ताकत:
अच्छी गति से अपने बाउंसरों से बल्लेबाजों को चकित करने की क्षमता
डेथ बॉलर के रूप में परिपक्व और दबाव की स्थिति में शानदार यॉर्कर डालना

कमजोरी
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुभव की कमी
कई बार महंगा साबित होने की प्रवृत्ति 

हर्षल पटेल

ताकत:
विभिन्न प्रकार की धीमी गेंदें जिन्हें बल्लेबाजों के लिए चुनना मुश्किल होता है 
डेथ ओवरों में दबाव में गेंदबाजी करने की क्षमता

कमजोरी:
बल्लेबाजों को अंदाजा है कि हर्षाली की ओर से कैसी गेंद क्या आ रही है। 

अर्शदीप सिंह

ताकत:
असाधारण डेथ बॉलर जानता है कि कब कौन सी गेंदबाजी डालनी है 
दबाव में यॉर्कर से फायदा उठाने की क्षमता

कमजोरी:
इस सीजन में विकेट लेने में असमर्थता


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News