टी20 विश्व कप : न्यूजीलैंड के बल्लेबाज को अभ्यास सत्र में लगी चोट, फ्रैक्चर हुई उंगली

punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2022 - 12:47 PM (IST)

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिशेल शुक्रवार को अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए और उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया जिसके कारण वह टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे। यह ऑलराउंडर अभ्यास के दौरान बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गया और एक्स-रे से पता चला कि उनकी छोटी उंगली में फ्रैक्चर हो रखा है। 

टीम फिजियो थियो कपाकौलकिस ने पुष्टि की कि मिशेल को चोट से उबरने दो सप्ताह का समय लग सकता है। कोच गैरी स्टीड ने कहा कि मिशेल की टी20 विश्व कप में उपलब्धता को लेकर समय आने पर विचार किया जाएगा। टीम को 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है। 

स्टीड ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के बयान में कहा, ‘यह दुखद है कि डेरिल चोटिल हो गया है। वह हमारी टी20 टीम का महत्वपूर्ण सदस्य है और हमें त्रिकोणीय श्रृंखला में उनके ऑलराउंड कौशल की कमी खलेगी।' उन्होंने कहा, ‘विश्व कप में हमारे पहले मैच में दो सप्ताह से अधिक का समय है और हमारे पास डेरिल की उपलब्धता पर विचार करने के लिए अभी समय है।' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News