T20 World Cup : ऋषभ पंत के घुटने पर 'चोट', फैंस को सताने लगी चिंता
punjabkesari.in Tuesday, Oct 18, 2022 - 03:58 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: टी-20 विश्व कप में भारत ने अपना पहला अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 रन से जीत लिया है। भारत यह मैच लगभग हार चुका था, लेकिन मोहम्मद शमी ने जबरदस्त आखिरी ओवर से हारा हुआ मैच जीता दिया। मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट गंवाने के बावजूद ऋषभ पंत भारत के लिए बल्लेबाजी करने नहीं आए । गेंदबाजी के दौरान भी दिनेश कार्तिक ने इस मैच में विकेट कीपिंग की। वहीं इस मैच से मिस रहे पंत को प्वेलियन में उनके दाहिने घुटने पर भारी स्ट्रैपिंग और आइस पैक के साथ देखा गया।
मैच के दौरान पंत की घुटने पर मोटी पट्टी(स्ट्रैपिंग) के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैंस को इस खिलाड़ी की चिंता सताने लगी है। फैंस पंत के लिए दुआ मांग रहे हैं कि वह ठीक हों।
Looks like #RishabhPant hurt his leg in the practice.
Hope it is not serious 🤞 pic.twitter.com/onXS7JsKoB
— Virat Dangar (@viratdangar) October 17, 2022
गौरतलब है कि भारतीय टीम को टी-20 विश्व कप से पहले ही कई अनुभवी खिलाड़ियों के चोटिल हो जाने से बड़ा झटका लगा है। चोटिल खिलाड़ियों मे सबसे बड़ा नाम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का है, जो टी-20 विश्व कप में 15 खिलाड़ियों की स्क्वॉड का हिस्सा थे। बुमराह के अलावा दीपक चाहर भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह टी-20 विश्व कप में स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल थे। इन दोनों के अलावा भारतीय आल-राउंडर रविंदर जडेजा भी चोट से जुझ रहे हैं, जिस कारण उनका नाम टी-20 विश्व कप में शामिल नहीं किया गया था।
सोमवार को खेले गए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच अभ्यास मैच की बात करे तो भारत ने केएल राहुल (57) और सूर्यकुमार यादव (50) के अर्द्धशतकों के बाद आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी की असाधारण गेंदबाजी की बदौलत अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह रन हराया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 ओवर में 187 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 180 रन पर ऑलआउट हो गयी। ऑस्ट्रेलिया ने 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए थे और उन्हें जीत के लिये 12 गेंदों पर सिर्फ 16 रनों की दरकार थी। हर्षल पटेल ने 19वें ओवर में पांच रन देकर ऐरन फिंच (79) को आउट किया जबकि विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड रनआउट हो गए।
कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरी ओवर में 11 रनों की रक्षा करने की जिम्मेदारी पिछले एक साल से एक भी टी20 अंतरराष्ट्रीय न खेलने वाले मोहम्मद शमी को दी। शमी ने इस ओवर में केवल चार रन देकर तीन विकेट लिये जबकि ऐश्टन ऐगर के रनआउट के साथ ऑस्ट्रेलिया 180 रन पर ऑलआउट हो गयी। इससे पहले, भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने के लिये केएल राहुल ने 33 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 57 रन बनाये जबकि सूर्यकुमार ने 33 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाकर 50 रन की पारी खेली।