Tallon Griekspoor ने पुणे में पहला एटीपी विश्व टूर खिताब जीता

punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2023 - 11:21 PM (IST)

पुणे : नीदरलैंड के टालोन ग्रीकस्पूर ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में बेंजामिन बोंजी को हराकर पहला एटीपी विश्व टूर खिताब जीत लिया। नीदरलैंड के इस खिलाड़ी ने टाटा ओपन महाराष्ट्र के फाइनल में फ्रांस के बोंजी को 4.6, 7.5, 6.3 से मात दी। दोनों खिलाडिय़ों ने बालेवाड़ी स्टेडियम पर जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन किया।

पहले सेट में लग रहा था कि मुकाबला टाइब्रेकर तक खिंचेगा लेकिन ग्रीकस्पूर ने डबल फॉल्ट कर दिया और बोंजी ने तीन ब्रेक प्वाइंट के साथ पहला सेट अपनी झोली में डाला।

दूसरे सेट में भी मुकाबला बराबरी का रहा और दोनों खिलाडिय़ों की बेहतर सर्विस देखने को मिली। इस सेट में ग्रीकस्पूर ने वापसी करते हुए मुकाबले को निर्णायक सेट में खींचा। तीसरे सेट में उन्होंने बोंजी को वापसी का मौका नहीं दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News