टाटा मोटर्स ने किया बड़ा ऐलान, ओलंपिक के इन खिलाड़ियों को देगी कार

punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 11:11 PM (IST)

मुंबई : भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने गुरूवार को घोषणा की कि कंपनी उन भारतीय खिलाड़ियों को अल्ट्रोज कार देगी जो तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक से चूक गये थे। भारतीय गोल्फर अदिति अशोक, पहलवान दीपक पूनिया और महिला हॉकी टीम रविवार को समाप्त हुए टोक्यो खेलों में चौथे स्थान पर रही थी। इन खिलाड़ियों ने ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया और मानक स्थापित किये और देश के कई युवा खिलाड़ियों को खेल में आने के लिये प्रेरित किया। 

टाटा मोटर्स के ‘पैसेंजर वेहिकल बिजनेस' के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा कि भारत के लिए यह ओलंपिक पदक और पोडियम पर रहने वाले खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण रहा। हमारे कई खिलाड़ी पोडियम पर पहुंचने के करीब पहुंचे। वे भले ही पदक से चूक गए हों लेकिन उन्होंने अपने समर्पण से लाखों भारतीयों का दिल जीत लिया और वे भारत में उभरते हुए खिलाड़ियों के लिये सच्ची प्रेरणा हैं। वहीं लखनऊ की एक रीयल स्टेट कंपनी ने स्वर्ण पदक जीतने वाले भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा के लिए पांच लाख रुपए के पुरस्कार की घोषणा की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News