एशियन जूनियर शतरंज – आयुष समेत पाँच भारतीय ख़िताबी दौड़ में

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 08:54 PM (IST)

जमशेदपुर , ( निकलेश जैन ) भारत में चल रही एशियन जूनियर शतरंज चैंपियनशिप में 7 एशियाई देशो के 58 खिलाड़ी भाग ले रहे है और 9 राउंड के इस टूर्नामेंट में अब तक छह राउंड खेले जा चुके है जिसके बाद भारत के आयुष शर्मा , श्रीहरी एलआर, रोहित कृष्णा , अस्वथ आर और ऋत्विक कृष्णा 4.5 अंको के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है साथ ही ख़िताबी दौड़ में शामिल है । 5 अंको के साथ फीडे के आलेक्सी ग्रेबनेव सबसे आगे चल रहे है उन्होने छठे राउंड में भारत के मनीष अंटो को पराजित किया और अब अगले राउंड में उनका सामना भारत के आयुष शर्मा से होगा जिन्होने छठे राउंड में श्रीलंका के दिलशान लियांगे को पराजित किया । छठे राउंड के अन्य प्रमुख परिणामों में भारत के अस्वथ आर नें हमवतन कुशाग्र मोहन को ,इन्डोनेशिया के तरिगान गिल्बर्ट नें भारत के हर्षवर्धन जीबी को और भारत के ऋत्विक कृष्णन नें हमवतन हरी माधवन को मात दी ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News