सर्दिनिया विश्व शतरंज फेस्टिवल 2025 : तीसरे राउंड के बाद भारत के लियॉन सहित छह खिलाड़ी सयुंक्त बढ़त पर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 10:50 PM (IST)

सर्दिनिया, इटली ( निकलेश जैन )  सर्दिनिया विश्व शतरंज फेस्टिवल 2025 के तीन राउंड पूरे हो चुके हैं और 9 राउंड की इस स्पर्धा में अब तक भारत के लियॉन मेंदोंसा और हर्षित राजा, इटली के सोनिस फ्रांचीसको, अमेरिका के क्रिस्टोफर यो, इज़राइल के याली सोकोलोव्स्की और फ्रांस के लोइक त्रवादों तीन-तीन जीत के साथ 3 अंकों पर सयुंक्त बढ़त बनाए हुए हैं।

तीसरे राउंड में लियॉन मेंदोंसा ने कनाडा के राजा पंजवानी को हराकर अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इससे पहले उन्होंने इज़राइल के इताय सिट्बोन और एयल नोय को मात दी थी। लियॉन का खेल संतुलन, सटीक योजना और एंडगेम में उत्कृष्टता का उदाहरण बना हुआ है।

PunjabKesari

इटली के सोनिस फ्रांचीसको ने भी जर्मनी के मौरिस फ्रॉम को हराकर 3 में 3 की परफेक्ट शुरुआत की और मेजबान देश की उम्मीदों को बल दिया है। उनका खेल आक्रामक और आत्मविश्वास से भरा हुआ नजर आया।

PunjabKesari

अमेरिका के क्रिस्टोफर यो, जो लंबे समय बाद क्लासिकल शतरंज में लौटे हैं, उन्होंने भी तीसरे राउंड में इज़राइल के रॉय वाघमान को हराकर 3 अंक हासिल किए हैं। वहीं भारत के हर्षित राजा ने तीसरे राउंड में कजाकिस्तान के ग्रांडमास्टर नूरलान इब्राएव को मात दी और शानदार फॉर्म में दिखे। उनका खेल उद्घाटन से लेकर मिडलगेम और एंडगेम तक पूरे नियंत्रण में रहा।

तीसरे राउंड के बाद भारत के एसएल नारायणन भी 2.5 अंकों के साथ अच्छी स्थिति में हैं, उन्होंने पहले राउंड में ड्रॉ खेलने के बाद लगातार दो जीत दर्ज की हैं।

चौथे राउंड में कुछ दिलचस्प मुकाबले देखने को मिलेंगे – लियॉन का सामना याली सोकोलोव्स्की से, हर्षित राजा का सामना क्रिस्टोफर यो से और सोनिस का मुकाबला लोइक त्रवादों से होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News