टाटा स्टील मास्टर्स : राउंड 4 - प्रज्ञानन्दा नें विश्व चैम्पियन डिंग को हराया , बने भारत के नंबर एक खिलाड़ी
punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2024 - 10:08 PM (IST)
विज्क आन जी , नीदरलैंड ( निकलेश जैन ) 86वें टाटा स्टील सुपर ग्रांड मास्टर्स शतरंज के चौंथे दिन शतरंज जगत में एक नया इतिहास बना जब भारत के 18 वर्षीय सितारे आर प्रज्ञानन्दा ने मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लीरेन को काले मोहरो से पराजित करते हुए ना सिर्फ टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की साथ ही उन्होने विश्वनाथन आनंद को लाइव रैंकिंग में पीछे छोड़ते हुए भारत के नंबर एक और दुनिया के नंबर 11 खिलाड़ी होने का गौरव हासिल कर लिया है । आनंद के बाद किसी मौजूदा विश्व चैम्पियन को क्लासिकल शतरंज में हराने वाले वह दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए है ।
प्रज्ञानन्दा के लिए यह जीत राय लोपेज ओपनिंग में घोड़े के एक लंबे समय तक याद किए जाने वाले एंडगेम में आई । अन्य मुकाबलों में भारत के डी गुकेश को एक लगभग ड्रॉ मुक़ाबले में नीदरलैंड के अनीश गिरि नें पराजित करते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली है । भारत के विदित गुजराती नें नीदरलैंड के यौर्डन वान फॉरेस्ट से बाजी ड्रॉ खेली और यह उनका लगातार चौंथा ड्रॉ रहा । अन्य मुकाबलों में चीन के वे यी नें ईरान के परहम मघसूदलू को पराजित किया जबकि रूस के यान नेपोमनिशी नें जर्मनी के अलेक्ज़ेंडर दोनचेंको से , नीदरलैंड के मैक्स वार्मेर्दन नें चीन की महिला विश्व शतरंज चैम्पियन जू वेंजून से और फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा नें उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक से बाजी ड्रॉ खेली ।