IML T20 : 19वें ओवर में निकल गए 3 विकेट फिर भी जीते ऑस्ट्रेलियाई मास्टर्स, रोमांच चरम पर
punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 11:42 PM (IST)

खेल डैस्क : ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने 2 विकेट से जीत हासिल कर अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स लीग टी20, 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली, जबकि इंग्लैंड मास्टर्स इस मैच से पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका था। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दर्शकों को अंत के ओवरों तक रोमांच देखने को मिला।
इंग्लैंड मास्टर्स : 209-3 (20 ओवर)
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 209/3 का स्कोर बनाया। उनके बल्लेबाजों ने अहम योगदान दिया, जिसमें टिम एम्ब्रोस ने अर्धशतक बनाया और डैरेन मैडी ने 19 गेंदों पर 29 रन की तेज पारी खेली। इससे पहले कप्तान इयोन मोर्गन ने पूरा धमाल मचाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों की खबर ली और 32 गेंदो पर 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। अंत में ब्रेसनेन ने 8 गेंदों पर 18 रन बनाकर स्कोर 209 तक पहुंचा दिया।
𝐇𝐚𝐭-𝐭𝐫𝐢𝐜𝐤? 𝐀𝐥𝐦𝐨𝐬𝐭! 😳
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 12, 2025
Tim Bresnan goes 𝐖 𝐖 Wd 𝐖 in a jaw-dropping over! What a show! 👏#IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/UTW6NLHnVk
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स : 210-7 (19.1 ओवर)
210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 211/8 रन बनाकर मैच समाप्त हुआ। नाथन रियरडन ने शानदार 83 रनों की पारी खेलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जबकि डेनियल क्रिश्चियन ने मात्र 20 गेंदों पर अर्धशतक बनाया, जो टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक था। महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट गंवाने के बावजूद, ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स अपने आक्रामक बल्लेबाजी दृष्टिकोण की बदौलत फिनिश लाइन को पार करने में सफल रहे। इंग्लैंड के लिए टिम ब्रेसनेन ने 45 रन देकर पांच विकेट लिए लेकिन यह काम न आ सके।
अंक तालिका को देखा जाए तो फिलहाल श्रीलंका मास्टर्स पांच मैचों में चार जीत के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है जबकि दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स है। ऑस्ट्रेलिया ने पांच में से तीन मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है तो वहीं, विंडीज ने 5 मैचों में तीन जीत के साथ आगे कदम बढ़ाया है। अब वीरवार को भारत मास्टर्स और ऑस्ट्रेलियाई मास्टर्स में पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। शुक्रवार को श्रीलंका मास्टर्स और विंडीज मास्टर्स आमने सामने होंगे। दोनों मैचों के विजेता रविवार को रायपुर के मैदान पर फाइनल खेलेंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड मास्टर्स : फिल मस्टर्ड (विकेट कीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), इयान बेल, जो डेनली, टिम एम्ब्रोस, क्रिस स्कोफील्ड, टिम ब्रेसनन, दिमित्री मस्कारेनहास, मोंटी पनेसर, रयान साइडबॉटम, स्टीवन फिन।
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स : शेन वॉटसन (कप्तान), शॉन मार्श, नाथन रियरडन, बेन कटिंग, पीटर नेविल (विकेट कीपर), डैनियल क्रिश्चियन, बेन लॉफलिन, ब्राइस मैकगेन, बेन हिल्फेनहॉस, जेम्स पैटिंसन, स्टीव ओ'कीफ।