बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India घोषित, तूफानी गेंदबाज भी शामिल

punjabkesari.in Saturday, Sep 28, 2024 - 10:10 PM (IST)

खेल डैस्क : बीसीसीआई की पुरुष चयन समिति ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद भारत ग्वालियर, नई दिल्ली और हैदराबाद में तीन टी20 मैच खेलेगा। इसके लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाए रखा गया है। उम्मीद थी कि हार्दिक कप्तानी के दावेदार हैं लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। टीम में मयंक यादव की सरप्राइज एंट्री है जोकि आईपीएल में 157 किलोमीटर प्रति घंटे  की रफ्तार से गेंद फेंकने के कारण चर्चा में हैं। ऐसे में उनकी घरेलू सीजन में मौजूदगी देखने लायक होगी। 


बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव


ऋतुराज गायकवड़ बाहर
टीम में ऋतुराज का नाम नहीं है जोकि एक समय भारतीय टीम में कप्तान भी माने जाते रहे हैं। टी20 में ऋतुराज का प्रदर्शन प्रभावी रहा है। 2023 में उन्होंने 60 की औसत से 365 रन बनाए हैं जबकि 2024 में वह 66 की औसत से 133 रन बनाने में सफल रहे हैं। लेकिन बीसीसीआई का उनपर ध्यान नहीं गया। 

 

हैड टू हैड
दोनों टीमें ने अब तक एक दूसरे के खिलाफ 14 टी20 मुकाबले खेले हैं। इसमें बांग्लादेश को सिर्फ एक ही मुकाबला जीतने में सफलता मिली है जबकि भारत ने 13 मुकाबले जीते हैं। दोनों टीमें अंतिम बार विश्व कप के सुपर 8 मैच में खेली थीं। जहां भारत ने पहले खेलते हुए 196 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम 146 रन ही बना पाई थी। 

 

बांग्लादेश का भारत दौरा, 2024 (T20I श्रृंखला)

06-अक्टूबर : पहला टी20I, ग्वालियर  
शाम 7:00 बजे

09 अक्टूबर : दूसरा टी20I, नई दिल्ली
शाम 7:00 बजे

12 अक्टूबर : तीसरा टी20I, हैदराबाद
शाम 7:00 बजे


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News