जैंडर फिल्टर के बाद आया Child Filter, देखें कैसे दिखेगी टीम इंडिया

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2019 - 04:55 PM (IST)

जालन्धर : टेक्नोलोजी कभी-कभी चेहरे पर मुस्कान लाने में भी सफल रहती है। ऐसा ही हुआ था जब बीते दिनों जैंडर फिल्टर ने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींचा था। दरअसल एक विशेष एप की मदद से लोग अपने चेहरे को किसी भी दूसरे चेहरे (महिला या पुरुष) में बदल सकते थे। सोशल मीडिया पर इस फिल्टर ने खूब चर्चा बटोरी। यह चर्चा और भी बढ़ी हुई जब इंगलैंड टीम के क्रिकेटरों ने खुद की जैंडर फिल्टर वाली फोटोज सोशल मीडिया पर अपलोड की थी। अब एक ऐसा ही फिल्टर यानी चाइल्ड फिल्टर सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो रहा है। खास बात यह है इस चाइल्ड फिल्टर से क्रिकेट प्रेमियों ने टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटरों ने कुछेक फोटोज बनाई है जो काफी वायरल हो रही हैं। 
आप भी देखें कुछेक फोटो और पहचानें कौन है आपका स्टार क्रिकेटर-

Team india in Child Filter

Team india in Child Filter


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News