22/4 पर थी टीम इंडिया, आखिरी ओवर में 36 रन ठोक बनाया यह इतिहास
punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2024 - 05:54 PM (IST)
खेल डैस्क : बेंगलुरु के मैदान पर टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को तीसरे टी20 मुकाबले में हराकर भले ही सीरीज क्लीन स्विप कर ली, लेकिन उनके लिए यह सफर इतना आसान नहीं था। तीसरे टी20 में पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने एक समय महज 22 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने 121 तो रिंकू सिंह ने 69 रन बनाकर भारतीय टीम को 212 रन तक पहुंचा दिया। रोहित और रिंकू के बीच हुई बड़ी पार्टनरशिप ने रिकॉर्ड भी बना दिया।
टी-20 में चौथा विकेट गिरने पर भारत का सबसे कम स्कोर
22/4 बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 2008
22/4 बनाम अफगानिस्तान बेंगलुरु 2024
23/4 बनाम ऑस्ट्रेलिया ब्रिजटाउन 2010
25/4 बनाम एसएल कोलंबो आरपीएस 2021
रोहित और रिंकू की आतिशी बल्लेबाजी आखिरी दो ओवरों में देखने को मिली थी जहां दोनों ने मिलकर 58 रन कूट दिए। 19 ओवर में भारतीय टीम 22 तो आखिरी ओवर में 36 रन खींचने में सफल रही। रोहित शर्मा 20वें ओवर में 2 छक्के और एक चौका लगाने में सफल रहे तो वहीं, स्ट्राइक मिलने पर रिंकू सिंह ने लगातार 3 छक्के जड़ दिए। अफगानिस्तान की ओर से 20वां ओवर करीम जन्नत फेंक रहे थे। इससे पहले स्टुअर्ट ब्रॉड और अकिला धनंजय भी एक ओवर में 36-36 रन गंवा चुके हैं। युवराज सिंह ने ब्रॉड को तो कैरोन पोलार्ड ने धनंजय को एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे।
आखिरी ओवर में रोहित-रिंकू ने जड़े ताबड़तोड़ छक्के
Rohit Sharma 🤝 Rinku Singh
— BCCI (@BCCI) January 17, 2024
OuR’RR’ 😎 💪#TeamIndia | #INDvAFG | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 | @rinkusingh235 pic.twitter.com/SfKSl07JoE
सबसे ज्यादा शतक रोहित के नाम
रोहित ने बेंगलुरु टी20 में शतक बनाते ही टी20 इतिहास में सबसे अधिक 5 शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले वह सूर्यकुमार यादव और ग्लेन मैक्सवेल की बराबरी पर थे जोकि 4-4 शतक लगा चुके हैं। रोहत ने 69 गेंदों पर 121 रन की पारी के दौरान 12 चौके और 8 छक्के लगाए थे।
Captain Rohit Sharma lifts the trophy and hands to Rinku Singh.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 17, 2024
- 17th January, the Rohit Sharma day.pic.twitter.com/xHbUBqcU7t
देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, अवेश खान
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फरीद अहमद मलिक