कॉमनवैल्थ में गोल्ड विनर तेजस्विनी ISSF फाइनल में नहीं बना पाई जगह

punjabkesari.in Friday, Apr 27, 2018 - 02:29 PM (IST)

चांगवान (कोरिया) : भारतीय निशानेबाज तेजस्विनी सांवत आईएसएसएफ विश्व कप में महज एक अंक से महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई। वहीं सत्र के इस दूसरे विश्व कप में चीन और रूस का दबदबा जारी रहा। हाल में समाप्त हुए राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली तेजस्विनी क्वालीफिकेशन में 1167 अंक से 12वें स्थान पर रहीं।

यूक्रेन की अन्ना इलाना ने 1168 अंक से आठवां और अंतिम क्वालीफाइंग स्थान हासिल किया, जिन्होंने 57 ‘इनर 10’ लगाए जबकि तेजस्विनी के 61 ‘इनर 10’ रहे। चीन ने इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता जिससे वह कुल चार पीले तमगों से तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।

टूर्नामेंट में चीन और रूस का दबदबा जारी रहा, जिन्होंने कुल 13 में से सात स्वर्ण अपने नाम किये जबकि छह पीले तमगे मेजबान कोरिया, आस्ट्रेलिया, इटली, स्लोवाकिया, फिनलैंड और बेलारूस के नाम रहे। भारत की ओर से केवल शहजार रिजवी ही पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का रजत पदक जीत सके हैं, जिससे देश 10वें स्थान पर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News