10 साल बाद पाकिस्तान में खेला जाएगा टेस्ट मैच, श्रीलंका टीम है तैयार

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2019 - 03:53 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): लंबे अरसे के बाद पाकिस्तान की धरती पर कोई टेस्ट मैच होने की उम्मीद नजर आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी खबरें चल रही हैं कि श्रीलंका क्रिकेट टीम पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हो गई है। माना जा रहा है कि श्रीलंकाई टीम लाहौर या कराची में पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेल सकती है। इसके लिए अभी सुरक्षा से जुड़ी प्रक्रिया चल रही है।

पाकिस्तान के एक अखबार के मुताबिक श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच इस वर्ष सितंबर-अक्टूबर में यूएई में टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस टेस्ट सीरीज में दो मैच खेले जाएंगे जिसमें एक मैच लाहौर या कराची में खेला जा सकता है। हालांकि पीसीबी कोशिश तो यही कर रही है कि दोनों मुकाबले पाकिस्तान में ही खेले जाएं पर इस पर कुछ साफ नहीं हो पाया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News