नाराज स्वीडिश कोच ने कहा: जर्मनी का जश्न मनाने का तरीका ‘अपमानजक’

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 07:46 PM (IST)

एकातेरिनबर्गः स्वीडिश फुटबॉल टीम के कोच जेन एंडरसन ने आज जर्मनी पर निशाना साधते हुए कहा कि शनिवार को हुए दोनों देशों के मैच में जीत के बाद जर्मन टीम के कुछ अधिकारियों का जश्न मनाने का तरीका ‘‘अपमानजनक’’ था।

 PunjabKesari

एंडरसन ने माना कि उनकी टीम के लिए मौजूदा विश्व विजेता से 1-2 की नाटकीय हार के बाद स्थिति आसान नहीं रही। बुधवार को स्वीडन करो या मरो वाले मुकाबले में मैक्सिको से भिड़ेगा। कोच का कहना है कि टोनी क्रूज के 95 वें मिनट में गोल दागने के बाद जर्मन खेमे में अत्यधिक उत्साह के साथ जश्न मनाया गया।

जर्मनी ने स्वीडिश खेमे को उकसाने के लिए अपनी टीम के दो अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। जर्मन टीम के मीडिया संयोजक उली वोइट और बैकरूम स्टाफ के प्रमुख जॉर्ज बेहलो कल दक्षिण कोरिया के खिलाफ होने वाले मैच में टीम से दूर रहेंगे।

PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News