यह सारे हंसते क्यों हैं? ऋषभ पंत के गुप्तांग पर लगी गेंद, शास्त्री-वसीम अकरम ने लिए मजे
punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 09:53 PM (IST)
खेल डैस्क : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पहले टेस्ट के लिए ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने सामने हैं। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। उछाल भरी पिच पर भारतीय टीम 150 रन ही बना पाई। जयसवाल, कोहली, पडिक्कल जैसे ही फ्लॉप हुए भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को परेशान करना शुरू कर दिया। इसी बीच उन्हें एक ऐसी तेज गेंद का सामना करना पड़ा जो पिच करने के बाद ऊपर उठी और उनके पेट के निचले हिस्से में लगी। भारत के पूर्व क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री, जो पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम के साथ कमेंट्री पैनल में थे, ने इस पर जमकर मजे लिए।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में अकरम ने पूछा- ये सारे हस्ते क्यों हैं जब यहां बॉल लगता है? (मुझे नहीं पता कि जब किसी खिलाड़ी की कमर पर चोट लगती है तो वे क्यों हंसते हैं)
जवाब में रवि शास्त्री ने एक पुरानी घटना को याद किया और कहा-
कर्टनी वॉल्श का मुझे याद है जब उनको ऐसे जगह पे लगा, तो सारे वेस्ट इंडियन हंस रहे थे। (मुझे याद है जब कर्टनी वॉल्श को वहां गेंद लगी थी और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हंस रहे थे)।
अकरम बोले- हमारे समय में, जब गेंद वहां लगती थी तो वे हमें लिटा देते थे।
Commentary box giving us 𝘿𝙚𝙨𝙞 𝙑𝙞𝙗𝙚@RaviShastriOfc and @wasimakramlive dive into a “crucial” discussion in the commentary box! 😂
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 22, 2024
Watch #AUSvINDonStar 👉 LIVE NOW on Star Sports 1! #ToughestRivalry pic.twitter.com/OoimVxfvL6
टॉस के समय भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं, अच्छा विकेट लग रहा है। हम अपनी तैयारी को लेकर बहुत आश्वस्त हैं। हमने यहां 2018 में एक टेस्ट मैच खेला था इसलिए हम जानते हैं कि क्या उम्मीद करनी है। नीतीश का पदार्पण है। हमारे पास 4 तेज गेंदबाज हैं और वाशी एकमात्र स्पिनर है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि हम 50-50 थे, किसी भी तरह से हम बहुत खुश हैं। अच्छी स्थिति में महसूस करें। हम (भारत-ऑस्ट्रेलिया) कोई भी प्रारूप खेलें, कड़ा मुकाबला नजर आता है। नाथन मैकस्वीनी ने शीर्ष क्रम में हमारी शुरुआत की।
ऐसा रहा पहला दिन
पहले टॉस जीतने के बाद मेहमान टीम 150 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला मैच खेलते हुए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और देवदत्त पडिक्कल 0 पर आउट हो गए। विराट कोहली का बल्ले से खराब फॉर्म जारी रहा और वह सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। केएल राहुल 26 रन पर विवादास्पद तरीके से आउट हो गए। ऋषभ पंत ने 37 और नवोदित नितीश रेड्डी ने 41 रन बनाकर फैंस का दिल जीता लेकिन टीम 150 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने 4 विकेट लिए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 27 ओवर में ही 67 रन पर 7 विकेट गंवा लिए हैं। बुमराह जोरदार फार्म में हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को चार झटके दिए हैं। टीम इंडिया के पास अभी भी 83 रन की बढ़त है।