राशिद खान के खिलाफ कैसे रन बनाए बल्लेबाज, सहवाग ने खोला राज

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 09:47 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दुनिया भर के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाने वाले गेंदबाज लैग स्पिनर राशिद खान के खिलाफ सहवाग ने एक इंटरव्यूू के दौरान बल्लेबाजों को सलाह दी। सहवाग ने कहा कि अगर बल्लेबाजों को राशिद खान के खिलाफ रन बनाने हैं तो उन्हें उनकी बॉलिंग एक्शन पर ध्यान देना होगा। अगर बल्लेबाज राशिद खान का एक्शन पढ़ने में सफल होते हैं तो वह आसानी से उनके खिलाफ रन बना सकते हैं। 

PunjabKesari

सहवाग ने कहा कि राशिद खान एक बहुत अच्छे स्पिनर हैं उनके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं है लेकिन बल्लेबाज राशिद खान की गेंद को फेंकते दौरान ही पढ़ ले तो वह उन पर रन बना सकते है। इसलिए बल्लेबाजों को राशिद खान का एक्शन पढ़ना पड़ेगा कि वह किस तरह से गेंद फेंकते हैै और कैसे बदलाव करते हैं।

PunjabKesari

बता दें कि राशिद खान के खिलाफ रन बनाने में बल्लेबाजों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। क्योंकि उनका हाई आर्म एक्शन है जिस कारण बल्लेबाजों को उनकी गेंदों के समझने में परेशानी होती है और वह उनके खिलाफ रन नहीं बना पाते ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Related News