इंग्लैंड की टीम दिसंबर में पाकिस्तान में 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी

punjabkesari.in Monday, Aug 22, 2022 - 09:07 PM (IST)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को बताया कि इंग्लैंड की टीम दिसंबर में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत उनके देश में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी। इस दौरे पर पहला टेस्ट  रावलपिंडी में एक से पांच दिसंबर, दूसरा टेस्ट नौ से 13 दिसंबर तक मुल्तान में जबकि तीसरा टेस्ट मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में 17 से 21 दिसंबर तक खेला जायेगा। कराची में पाकिस्तान का रिकॉर्ड शानदार रहा है जहां टीम को 44 मैचों में सिर्फ दो में हार का सामना करना पड़ा।

इंग्लैंड की टीम 2005 के बाद पहली बार पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेलेगी। टीम इससे पहले टी20 विश्व कप की तैयारियों के तहत पाकिस्तान में सात मैचों की टी20 श्रृंखला खेलेगी। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्लेयर कोनोर ने कहा- हम पिछले कुछ महीनों से पीसीबी के साथ काम कर रहे है। उन्होंने इस दौरे के लिए जो कुछ भी किया है हम उसके आभारी है। उम्मीद है कि यह इस दौरे की टी20 और टेस्ट श्रृंखला काफी रोमांचक होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News