मुकाबला अभी बराबरी पर है, पिच देखकर हैरान नहीं हुए : डेरिल मिचेल

punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2024 - 10:11 PM (IST)

मुंबई : शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण भारत भले ही बैकफुट पर नजर आ रहा है लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल का मानना है कि तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद दोनों टीमों का पलड़ा बराबरी पर है। मिचेल ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि हमने अच्छा स्कोर बनाया है और उम्मीद है कि कल हम शुरू में ही उनके कुछ और विकेट हासिल करने में सफल रहेंगे। हम देखेंगे कि दूसरे दिन मैच किस करवट बैठता है। अभी मैच में दोनों टीमों का पलड़ा बराबरी पर है। पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही है जिसका फायदा उठाकर रविंद्र जडेजा ने 5 और वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर नहीं बनने दिया। 


मिचेल ने कहा कि उनकी टीम इस तरह की परिस्थितियों को देखकर हैरान नहीं थी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लाल मिट्टी की प्रकृति ऐसी ही है। इसमें थोड़ा उछाल होता है और यह थोड़ा टर्न भी लेती है। जब हम सुबह यहां पहुंचे तो हम जानते थे कि हमें किस तरह की परिस्थितियों का सामना करना है। मिचेल ने कहा कि यहां काफी गर्मी और उमस है और हवा भी बहुत कम चल रही है। हमारे देश में अभी सर्दियों का मौसम चल रहा है और हम वहां से यहां आए हैं। इसलिए परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना बड़ी चुनौती होती है।

 

ऐसे चल रहा है मुकाबला
श्रृंखला पहले ही 2-0 से जीत चुकी न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 235 रन ही बनाए हैं। भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए वाशिंगटन सुंदर  ने 4 तो रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं। क्रीज पर पंत के साथ शुभमन गिल बने हुए हैं। भारत अभी 149 रन पीछे है।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड :
टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, अजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के
भारत : यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News