चैम्पियन शो डाउन रैपिड ब्लिट्ज़ आज से शुरू - हरीकृष्णा करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 07:38 PM (IST)

सेंट लुईस ।यूएसए ( निकलेश जैन ) सेंट लुईस क्लब अमेरिका के प्रतिष्ठित शतरंज टूर्नामेंट चैम्पियन शो डाउन का 960 मुक़ाबला पूरा हो चुका है और अमेरिका के हिकारु नाकामुरा और नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन उसके सयुंक्त विजेता रहे है और अब नजरे आज से शुरू हो रहे रैपिड और ब्लिट्ज़ पर है  जिसमें इस बार भारत के पेंटाला हरिकृष्णा पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे । शतरंज ओलंपियाड मे स्वर्ण पदक हासिल करने वाली टीम के मुख्य सदस्य रहे पेंटाला के लिए विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच यह टूर्नामेंट एक कडा मुक़ाबला होगा । 
2 लाख 50 हजार अमेरिकन डॉलर ( 1 करोड़ 87 लाख ) की पूरुष्कार राशि वाले टूर्नामेंट मे विश्व के 10 दिग्गज खिलाड़ी भाग लेंगे हरिकृष्णा के अलावा विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन अमेरिका ,अर्मेनिया के लेवान अरोनियन ,फीडे के अलीरेजा फिरौजा ,रूस के इयान नेपोंनियची और अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक और मेजबान अमेरिका के हिकारु नाकामुरा ,वेसली सो ,फबियानों करूआना ,लिनियर दोमेंगेज खेलते नजर आएंगे ।
फॉर्मेट – प्रतियोगिता मे राउंड रॉबिन आधार पर पहले 9 रैपिड मुक़ाबले होंगे और उसके बाद दोहरे राउंड रॉबिन के आधार पर 18 ब्लिट्ज मुक़ाबले खेले जाएँगे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News