सेंट लुईस शतरंज – विश्व के चुनिन्दा 10 खिलाड़ियों मे भारत के हरिकृष्णा आएंगे नजर

punjabkesari.in Friday, Sep 04, 2020 - 09:19 PM (IST)

PunjabKesari

सेंट लुईस ।यूएसए ( निकलेश जैन ) सेंट लुईस क्लब अमेरिका के प्रतिष्ठित शतरंज चैम्पियन शो डाउन को इस वर्ष ऑनलाइन ही खेला जा रहा है और इस बार भारत के पेंटाला हरिकृष्णा इसमें पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे । 2 लाख 50 हजार अमेरिकन डॉलर ( 1 करोड़ 87 लाख ) की पूरुष्कार राशि वाले टूर्नामेंट मे विश्व के 10 दिग्गज खिलाड़ी भाग लेंगे हरिकृष्णा के अलावा विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन ,अर्मेनिया के लेवान अरोनियन ,फीडे के अलीरेजा फिरौजा ,रूस के इयान नेपोंनियची और अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक और मेजबान अमेरिका के हिकारु नाकामुरा ,वेसली सो ,फबियानों करूआना ,लिनियर दोमेंगेज खेलते नजर आएंगे ।

PunjabKesari

फॉर्मेट – प्रतियोगिता मे राउंड रॉबिन आधार पर पहले 9 रैपिड मुक़ाबले होंगे और उसके बाद दोहरे राउंड रॉबिन के आधार पर 18 ब्लिट्ज मुक़ाबले खेले जाएँगे ।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Related News