बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतने पर श्रीलंकाई कप्तान बोले- हमारे लिए लक्ष्य आसान नहीं था

punjabkesari.in Sunday, Oct 24, 2021 - 10:33 PM (IST)

शारजाह : श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप सुपर 12 मैच में 172 रन का लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं था। चरित असालांका ने 49 गेंद में नाबाद 80 और भानुका राजपक्षा ने 53 रन बनाकर टीम को पांच विकेट से जीत दिलाई। शनाका ने मैच के बाद कहा कि यह आसान लक्ष्य नहीं था लेकिन एक बार बल्लेबाज क्रीज पर जम जाए तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। असालांका ने शानदार पारी खेली। युवाओं का ऐसे मौकों पर अच्छा प्रदर्शन काफी जरूरी है। उसकी बल्लेबाजी देखकर अच्छा लगा।

प्लेयर आफ द मैच असालांका ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं और देश में मेरे दोस्त भी खुश होंगे। उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया। मैं आगे भी इस लय को कायम रखना चाहता हूं। जब मैने पहली गेंद खेली तो मुझे लगा कि पिच अच्छी है।मैने अपना स्वाभाविक खेल दिखाया। राजपक्षा ने भी शानदार पारी खेलकर मैच की तस्वीर बदल दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News